अंबिकापुर। सोमवार को शहर के बौरीपारा रिंग रोड में धान लोड करके आ रही ट्रक देखते ही देखते पलट गई और धान की बोरियां आसपास स्थित दुकानों व सड़क में बिखर गई। घटना के समय आसपास के दुकानों में लोगों का आना-जाना हो रहा था। यहां मौजूद लोगों ने भाग कर जान बचाई, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। कुछ दुपहिया वाहन ट्रक व धान की बोरियों की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और सड़क में अवरूद्ध हो रहे आवागमन को दूर कराने का प्रयास शुरू किया।
जानकारी के मुताबिक सीतापुर क्षेत्र से धान लोड ट्रक रिंग रोड बौरीपारा अंबिकापुर में पहुंची। ट्रक रफ्तार में आगे बढ़ रही थी, जो देखते ही देखते अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक के अचानक पलटने से अफरातफरी की स्थिति बन गई। यहां मौजूद लोग जिधर रास्ता मिला भागने लगे, लेकिन सड़क किनारे दुकानों व मकानों के आसपास खड़ी दोपहिया वाहन इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। सड़क पर धान की बोरियां बिखरने से क्षणिक आवागमन में बाधा की स्थिति बन गई। दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।