दिव्यांग अमरसाय और कलावती के दाम्पत्य जीवन को संबल

अम्बिकापुर / राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने से हितग्राहियों को जीवन-यापन करने में आर्थिक मदद मिल रही है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना दिव्यांगों को आर्थिक मदद कर जीवन मे आगे बढ़ रहा है। सीतापुर जनपद के अंतर्गत आए वाले गांव छिपनियां निवासी श्री अमरसाय एक्का दिव्यांग हैं। उनका विवाह बलरामपुर के निचतपुर निवासी कलावती उरांव से होना तय हुआ।

कलावती 12 वी पास है तथा वह भी दिव्यांग है। उन्होंने शासन की योजनान्तर्गत निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन किया। उनका विवाह सामाजिक रीति-रिवाज से विलीवर चर्च छिपनिया में विगत जून माह में सम्पन्न हुआ। निर्धारित प्रारूप में आवेदन करने के कारण उनको छत्तीसगढ़ शासन के निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत समाज कल्याण विभाग से दोनों को 50-50 हजार कुल 1 लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्राप्त हुआ।

अमर साय ने बताया कि निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना बहुत ही अच्छी योजना है। इससे दिव्यांग लोगों को अपने पैर में खड़े होने के लिए प्रोत्साहन राशि दिया जाता है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने बताया कि शासन के द्वारा दी गई प्रोत्साहन राशि से राशन दुकान खोलेंगे तथा घर के मरम्मत में भी कुछ राशि व्यय करेंगे।

कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डीके रॉय के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना के योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में निःशक्तजनों को विवाह हेतु प्रोत्साहित करने एवं निःशक्त व्यक्तियों के सामाजिक पुनर्वास को सुनिश्चित करने के लिये निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है। योजना के तहत विवाहित जोड़े में से एक व्यक्ति के निशक्त होने पर 50 हजार रुपए तथा दोनों के निशक्त होने पर एक लाख रुपए सहायता राशि दी जा रही है। वर्ष 2020-21 में समाज कल्याण विभाग के 10 हितग्राही मूलक योजनाओं से 82 हजार 665 हितग्राहियों को 27 करोड 52 लाख 74 हजार राशि का भुगतान किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *