अंबिकापुर। दरिमा एयरपोर्ट से स्ट्रीट लाइट पोल चोरी के मामले में पुलिस ने फरार खरीददार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एयरपोर्ट से चोरी पोल बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।
दरिमा एयरपोर्ट के सुपरवाइजर देवेश कुमार लहरे ने दरिमा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पांच मार्च 23 से 12 मार्च 23 के बीच अज्ञात व्यक्तियों ने दरिमा एयरपोर्ट में लगे स्ट्रीट लाइट के पांच खंभों की चोरी कर ली। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 379, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से एक नग पोल बरामद करने में पुलिस सफल हुई थी। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कुछ पोलों को बेचने की जानकारी दी थी, जिस पर पोल की बरामदगी के लिए पुलिस खरीददार को गिरफ्तार करने हाथ-पांव मार रही थी, लेकिन वह फरार था। मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग नेे पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को दरिमा एयरपोर्ट से पोल चोरी के मामले में शामिल फरार पोल खरीददार को गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा एवं विशेष पुलिस टीम फरार आरोपी के तलाश में लगी थी। पुलिस टीम के सतत प्रयास से पोल खरीददार मो.नसीम उर्फ जुम्मन निवासी अंबिकापुर को घेराबंदी कर पकडऩे में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपी ने दरिमा एयरपोर्ट से चोरी गए पोल को पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से खरीदना स्वीकार किया। पुलिस ने मामले में विधिवत आरोपी खरीददार की गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया हैं। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया पोल पुलिस बरामद कर ली है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा के साथ प्रधान आरक्षक अजय पांडेय, आरक्षक राजू सक्रिय रहे।