अंबिकापुर। अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस को तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए ठोकर मार दी, जिससे बस पलट गई। बस में सवार बच्चों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर व आसपास मौजूद लोग दौड़े। दुर्घटना में 22 बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, यहां से दो बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही बरियों चौकी पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। बच्चों को बस से बाहर निकालने में सभी जुट गए। पुलिस ने बच्चों को तत्काल अस्पताल रवाना किया, यहां इनका उपचार किया गया। पुलिस ने आरोपित ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बलरामपुर जिले के राजपुर थाना के बरियो पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले चांची बैरियर के पास की है।
जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुखरी में संचालित बाल भारती पब्लिक स्कूल के बस का चालक रमेश बेक रोजाना की भांति स्कूल बस क्रमांक सीजी 30 बी-4752 लेकर बुधवार की सुबह करीब नौ बजे बच्चों को स्कूल लाने निकला था। बस में 30 से अधिक बच्चे सवार थे। राष्ट्रीय राजमार्ग में चांची बेरियर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएच 9931 के चालक रोहित यादव 20 वर्ष, निवासी ग्राम बरदारी, गढ़वा झारखंड ने बस को जोरदार ठोकर मार दी, जिसमें बस पलट गई, बच्चों की चीख-पुकार गूंजने लगी। बताया जा रहा है कि चालक रमेश बेक चांची बेरियर के पास कुछ बच्चों को लेने के लिए बस खड़ी किया था। स्कूल बस के पलटने की सूचना मिलते ही राजपुर एसडीएम चेतन साहू, बरियों चौकी प्रभारी अमित बघेल व राजपुर बीईओ आदित्य पाटनवार के अलावा बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। घायल अधिकांश बच्चों को मामूली चोटें आई थी, जिनका राजपुर व बरियों स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद इनकी छुट्टी दी गई, कुछ बच्चों को आराम करने की सलाह दी गई है। दो बच्चों को रेफर करने पर बेहतर उपचार के लिए स्वजनों के साथ शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध जिला अस्पताल अंबिकापुर भेजा गया है।