तीन ग्रामीणों के घर से एक लाख का कीमती चिरान, बल्ली जब्त सर्च वारंट लेकर पुलिस के साथ वन अमले ने की कार्रवाई


अंबिकापुर। लखनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम डाबर में तीन ग्रामीणों के घर से अवैध इमारती लकड़ी का कीमती चिरान काफी मात्रा में वन अमले ने जब्त किया है। सर्च वारंट जारी कर वन अमले ने उक्त कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र लखनपुर अंतर्गत कुन्नी परिक्षेत्र सहायक के कार्यक्षेत्र में आने वाले ग्राम डाबर में तीन ग्रामीणों के घर में अवैध इमारती लकड़ी का चिरान होने की मुखबिर से सूचना मिली थी, जिस पर शासकीय नियमानुसार सर्च वारंट जारी कर तलाशी की कार्रवाई वन अमले ने की। सर्च के दौरान लगभग 02.00 घनमीटर साल का चिरान, बल्ली एवं अवैध रूप से बिना अनुज्ञप्ति के रखे गए बढ़ईगिरी के औजार आरा, आरी, रमदा, बसुला इत्यादि की जप्ती की गई। राष्ट्रीयकृत वनोपज के चिरान और काष्ठ का अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख रुपये आंका गया है। वन अमले ने मुख्य अभियुक्त ग्राम डाबर, ग्राम पंचायत लब्जी निवासी शोभन पिता विष्णु, नंदलाल पिता प्रेमसाय एवं बुधसाय पिता प्रेमसाय के कब्जे से लकड़ी की जप्ती कर भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत नियमानुसार आगे की विभागीय कार्रवाई की है। वन मंडलाधिकारी सरगुजा और उपवनमंडल अधिकारी उदयपुर के वन एवं वन्य प्राणी सुरक्षा संबंधी प्राथमिकताओं के अनुसार की गई इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी लखनपुर, परिक्षेत्र सहायक कुन्नी, परिक्षेत्र सहायक लखनपुर, परिक्षेत्र सहायक चांदो, सर्व परिसर रक्षक कोटबर्रा, लब्जी, चांदो, रेम्हला, लखनपुर, विशेष कर्तव्यस्थ कर्मचारी (महिला), परिसर रक्षक गुमगरा एवं पुलिस बल का उल्लेखनीय योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *