अंबिकापुर. सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जिले के 13 पुलिसकर्मियों को फेरबदल किया है, जिसमें 3 एसआइ, 5 एएसआइ व 5 आरक्षक शामिल हैं। एसआइ पुष्पा तिर्की को रक्षित केन्द्र अंबिकापुर से थाना कोतवाली, डाकेश्वर सिंह को कोतवाली से थाना लखनपुर, हरिशंकर सिंह थाना धौरपुर से रक्षित केंद्र अंबिकापुर, एएसआइ देवनारायण यादव को थाना गांधीनगर से थाना धौरपुर, नवल किशोर दुबे को थाना गांधीनगर से थाना मणिपुर, शोभा खन्ना को कोतवाली से महिला थाना, अनिल पांडेय को महिला थाना से थाना गांधीनगर, राकेश यादव को रक्षित केन्द्र अंबिकापुर से थाना धौरपुर, आरक्षक उमेश्वर पैकरा को थाना धौरपुर से यातायात शाखा अंबिकापुर, उसलम अंसारी को थाना गांधीनगर से रक्षित केंद्र अंबिकापुर, आलोक गुप्ता को रक्षित केंद्र अंबिकापुर से थाना कोतवाली, रिंकू गुप्ता को चौकी केदमा से रक्षित केंद्र अंबिकापुर व शहबाज अंसारी को चौकी कुन्नी से रक्षित केंद्र अंबिकापुर में पदस्थ किया गया है।