तालिबान : नहीं भरा बिजली का बिल, अंधेरे की आशंका

अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद से तालिबान को लगातार कई तरह के संकटों का सामना करना पड़ रहा है। अब तालिबान अफगानिस्तान में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियों का शेष भुगतान करने में नाकाम हो रहा है, जिससे चलते काबुल सहित पूरे अफगानिस्तान के अंधेरे में डूबने का खतरा मंडरा रहा है।

वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के विद्युत प्राधिकरण ‘ दा अफगानिस्तान ब्रेशाना शेरकात ‘ ( डीएबीएस ) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाऊद नूरजाई का कहना है कि अफगानिस्तान बिजली आपूर्ति के लिए मोटे तौर पर उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों से होने वाले आयात पर निर्भर है, जिसमें से आधी आपूर्ति तो तुर्कमेनिस्तान से आती है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के दो हफ्ते बाद इस्तीफा देने वाले नूरजाई प्रधिकरण के अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं। उन्होंने वाल स्ट्रीट जर्नल को बताया है कि घरेलू बिजली उत्पादन देश में सूखे की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसके अलावा अफगानिस्तान में राष्ट्रीय ग्रिड जैसी कोई व्यवस्था भी नहीं है। उन्होंने बताया कि तालिबान ने यदि जल्दी ही भुगतान नहीं किया तो आपूर्ति रोकी जा सकती है।

तालिबान ने लिया बदला आईएस ठिकाने पर हमला

राजस्थान की राजधानी में एक मस्जिद के बाहर घातक धमाके के बाद तालिबान ने आईएस के ठिकाने पर हमला बोला है। मस्जिद के बाहर तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद की मां की मौत के बाद शोक जताने मस्जिद में जमा हुए लोगों पर धमाके के करीब 10 घंटे बाद ही तालिबान ने हमले का बदला लेने दावा किया है।

2 thoughts on “तालिबान : नहीं भरा बिजली का बिल, अंधेरे की आशंका

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *