डॉक्टर प्रीमियर लीग के फाइनल में रेड बुल की टीम विजेता


अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में डॉक्टर प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विपरीत मौसम के बावजूद बुधवार की शाम को फाइनल मुकाबला रेड बुल व डॉक्टर-20 के बीच हुआ। बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान में पहुंचे। रोमांचक मुकाबले में रेड बुल की टीम ने डॉक्टर-20 की टीम को पराजित कर दिया। मैच का रोमांच किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच की तरह था। हर गेंद पर चौके, छक्के लग रहे थे, जिससे रोमांचित दर्शक मैदान में प्रवेश कर जा रहे थे। रेड बुल ने निर्धारित 15 ओवर में 187 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसका मुकाबला करने उतरी डॉक्टर-20 की टीम के विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए, किंतु मध्यम क्रम के बल्लेबाज डॉ.वैभव जायसवाल व डॉ.निखिल दुबे ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। इसके बावजूद डॉक्टर-20 की टीम लक्ष्य को पार नहीं कर पाई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर कुंदन कुमार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत के सभापति व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, शहर के वरिष्ठ चिकित्सक व पूर्व सीएमएचओ द्वय डॉ. शमसुदोहा, डॉ. पीके श्रीवास्तव थे। अतिथियों ने टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। विजेता टीम रेड बुल के कप्तान डॉ. अर्पण सिंह चौहान व उपविजेता टीम के कप्तान डॉ. अजय गुप्ता की टीम को विजेता और उपविजेता ट्राफी के साथ चेक प्रदान किया गया। सभी खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि मैच देखकर मन रोमांचित हो उठा। यह जानकर और भी अच्छा लगा कि यह प्रदेश का पहला आयोजन है। ऐसे आयोजनों से निश्चित रूप से प्रतिभाएं सामने आती है। डॉक्टर जिन्हें समय नहीं मिलता वे कई दिनों तक यहां प्रैक्टिस कर मैच खेले यह बड़ी बात है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर और पुलिस को अपने कार्य से समय ही नहीं मिलता कि खेल के बारे में वे सोच सकें, किंतु अब पुलिस भी खेल पर ध्यान दे रही है और इस मैदान में डॉक्टरों को खेलते देखकर अच्छा लगा। इस दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *