अंबिकापुर। गोवा के पार्क रेगिस होटल में अद्भुुत भारत, संपन्न भारत, आत्म निर्भर भारत के तहत इंटरनेशनल कांफ्रेंस एवं अवार्ड सेरेमनी 2023 का आयोजन इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एवं क्राइम कंट्रोल काउंसिल तथा नेशनल एंटी करप्शन कमीशन के द्वारा किया गया। इसमें मलेशिया देश की प्रतिनिधि स्वाति और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एवं क्राइम कंट्रोल काउंसिल के फाउंडर चेयरमैन आकांक्षा के हाथों अधिवक्ता डीके सोनी पृथ्वी रत्न अवार्ड मिला। कार्यक्रम में भारत में करप्शन के विरुद्ध आवाज उठाने वाले और समाज में करप्शन और मानव अधिकार के क्षेत्र में कार्य करने वालों से नामिनेशन मंगाया गया था, जिसमे अधिवक्ता और आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी ने सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ में करप्शन और मानव अधिकार के हित में किए गए कार्यों का ब्यौरा भेजा था। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एवं क्राइम कंट्रोल काउंसिल तथा नेशनल एंटी करप्शन कमीशन के सलेक्शन कमेटी ने इनके द्वारा करप्शन के विरुद्ध किए गए कार्यों को सराहते हुए उनका नाम पृथ्वी रत्न अवार्ड के लिए भेजा और अवार्ड लेने हेतु गोवा में आमंत्रित किया था। गोवा में देश के कई राज्यों से लोगों का अलग-अलग श्रेणी में अवार्ड हेतु चयन किया गया था। इस कार्यक्रम में ंइंटरनेशनल ह्यूमन राइट एव क्राइम कंट्रोल कौंसिल के चेयरमैन बीपी सिंह, हरीश मखीजा, वेद प्रकाश सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। उक्त अवार्ड प्राप्त होने से डीके सोनी के स्वजनों व मित्रों में खुशी का माहौल है। डीके सोनी का कहना है कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे करप्शन और मानवाधिकार के कार्यों को करने की प्रेरणा देगा।