जिपं उपाध्यक्ष ने हनुमान मंदिर पहुंच पूजार्चना की, प्रसाद वितरण किया


अंबिकापुर। पवनपुत्र हनुमान के जन्मोत्सव पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने नगर के सबसे पुराने हनुमानजी के मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर प्रांगण में वे हनुमान सेवा समिति के द्वारा आयोजित भंडारा में शामिल हुए और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करके स्वयं प्रसाद ग्रहण किया। नगरवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने हनुमान जयंती के आयोजन में शामिल होने का अवसर देने के लिए हनुमान मंदिर सेवा समिति का आभार व्यक्त किया। उनके साथ पीसीसी महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, युकां अध्यक्ष विकल झा, सिक्कू सोनी, अजय सिंह, नीतीश चौरसिया, रजनीश सिंह, सतीश बारी, विकास केशरी, मिथुन सिंह, रोहित तिवारी सहित अन्य शामिल हुए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *