छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर सरगुजा की साक्षी भगत ने जीता सिल्वर मेडल


अंबिकापुर। 72वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता बंगलौर (कर्नाटक) में हुई, जिसमें सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ की राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी साक्षी भगत ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए बास्केटबॉल बालिका टीम से खेला और सिल्वर मेडल जीता। सरगुजा की राष्ट्रीय खिलाड़ी को सिल्वर मेडल जीतने पर सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने बधाई दी है और बालिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने साक्षी को मिली सफलता पर विशेष सम्मान करने की बात कही। जिले के राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह को उन्होंने विशेष रूप से बधाई दी और कहा उनकी मेहनत की बदौलत खेल के क्षेत्र में प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही हैं। उन्होंने साक्षी भगत को सरगुजा के उत्कृष्ट खिलाड़ी की उपमा दी।
सरगुजा जिला के राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि साक्षी भगत पूर्व में भी ओपन चैंपियनशिप में खेल चुकी है और कई मेडल हासिल किया है। इसके अलावा स्कूल गेम्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी वह गोल्ड मैडल जीत चुकी है। हाल ही में सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ से साक्षी भगत व प्रज्ञा मिश्रा का खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कैंप के लिए नाम आया है। उन्होंने बताया खेलो इंडिया यूथ गेम्स किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ा प्रतियोगिता है। बता दें कि 72 वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता बंैगलौर (कर्नाटक) में छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल बालिका टीम का शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग मैच में चंडीगढ़ को 93-44, आसाम को 117-20, उत्तराखंड 102-25, उत्तर प्रदेश को 90-60 से हराकर क्वार्टर फाइनल में व क्वार्टर फाइनल में केरल को 91-70 से हराकर सेमीफाइनल में बालिका टीम पहुंची। इसके बाद सेमीफाइनल में पंजाब को 74-61 से हराकर फाइनल में छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल की बालिका टीम पहुंची। फाइनल मैच में तमिलनाडु से परास्त होने के कारण छत्तीसगढ़ को प्रतियोगिता में दूसरा स्थान और सिल्वर मेडल मिला।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *