चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में घूम रहा युवक गिरफ्तार
अंबिकापुर। दुपहिया चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गांधीनगर थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन बरामद कर लिया है। गांधीनगर निवासी सिकंदर कुजूर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपनी मोटरसाइकिल को कमोदा बिहार के पास खड़ा करके आस-पास गया था, वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल खड़ा किए गए स्थान पर नहीं थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मोटरसाइकिल चोर के तलाश में लगी थी। इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल की बिक्री के लिए भगवानपुर क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस टीम ने संदेही की घेराबंदी करके पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपना नाम विक्की मंडल निवासी गांधीनगर होना बताया। मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ के दौरान वह अस्पष्ट जवाब पुलिस को देते रहा और उक्त दुपहिया चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का वाहन बरामद कर विधिवत गिरफ्तारी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे के साथ आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, अमृत सिंह, प्रविंद्र सिंह शामिल रहे।