चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चोरी के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सीतापुर थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर इनसे दो नग दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर चार नग दुपहिया वाहन आरोपियों से बरामद किया है।
सीतापुर थाने में जगसाय यादव निवासी चलता एवं एक अन्य मामले में नौसाद खान निवासी केसला के द्वारा 13 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर के आंगन, परछी में खड़ी गाडिय़ों को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किए गए थे। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध शनि राम उर्फ जकनू राम माझी निवासी सीतापुर को घेराबंदी कर पुलिस पकड़ी और पूछताछ की तो आरोपियों ने दोनों बाइक चोरी के मामलों में संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी किए गए एचएफ डीलक्स एवं पैशन मोटरसाइकिल को बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह के साथ उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, प्रधान आरक्षक नंदकुमार प्रजापति, रामबचन राम, आरक्षक अभिषेक राठौर, धनकेश्वर यादव, पंकज देवांगन शामिल रहे।