चक्काजाम करने वाले भाजपा नेताओं के विरूद्ध अपराध दर्ज


अंबिकापुर। बस्तर संभाग में भाजपा नेताओं की सिलसिलेवार हत्या के विरोध में प्रदेश भर में विधानसभा क्षेत्रों में चक्काजाम के मामले में स्थानीय पुलिस ने भाजपा नेताओं के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को अंबिकापुर, सीतापुर, बतौली व लुंड्रा में भाजपा नेताओं ने उक्त घटना के विरोध में दो-दो घंटे चक्काजाम किया था। अंबिकापुर के अंबेडकर चौक में किए गए चक्काजाम के मामले में पुलिस ने अनिल जायसवाल, निशांत गुप्ता, रिंकू सिंह, संजीव वर्मा सहित अन्य के विरूद्ध धारा 174 व 341 का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा अंबेडकर चौक को चारों ओर से घेरकर जबरन शोरगुल व भाषणबाजी की जा रही थी। इनके द्वारा आवागमन को बाधित कर दिया था, समझाइश देने के बाद भी वे नहीं माने। बतौली में पुलिस ने चक्काजाम करने वाले भाजपा नेता देवनाथ पैकरा, कलमू लकड़ा, निशांत गुप्ता, अमित गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता, सीतापुर में कौशलेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, निखिल सिंह, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *