ग्रहों के साथ किया खेल, चांद पर लगाया रॉकेट श्री साईं बाबा स्कूल में बच्चों ने मनाया पाजामा पार्टी


अंबिकापुर। श्री साईं बाबा स्कूल में विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास पाजामा पार्टी मनाया, जिसमें कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों ने भाग लिया। पार्टी के प्रारंभ में शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने सैंडविच, पॉपकॉर्न के साथ कोल्ड ड्रिंक का आनंद लिया। विद्यार्थियों ने पार्टी की तैयारी आकर्षक परिधान पहन कर की। चार दलों में विभाजित बच्चों ने मर्करी, वीनस, अर्थ और मार्स के रूप में अपनी पहचान बनाई। सभी दलों ने खेलों में हौसला आफजाई किया। बच्चों ने सभी ग्रहों को कतार में संयोजित करने का कौशल दिखलाया। बच्चों के एक वर्ग ने आंखों पर पट्टी बांधकर रॉकेट को चांद पर चिपकाया। भोजन के बाद बच्चों ने आइसक्रीम का आनंद लिया। विद्यार्थियों ने देर रात तक लोकगीत, बालगीत पर रंगारंग प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने नई सुबह का स्वागत योगाभ्यास व प्राणायाम से किया। इस अवसर पर श्री साईं बाबा स्कूल के सचिव अजय कुमार इंगोले, अलका इंगोले, यशा इंगोले चौधरी, प्राचार्य प्राची गोयल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान सृष्टि सिंह, दीप्ति सिन्हा, सुनीता मिश्रा, सुखलाल राम, विनिता कच्छप, राहुल सोनकर आदि ने सहयोग किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *