गूंज अभियान: चार दिनों के अंदर छह बालिका और एक बालक की दस्तयाबी


अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने विशेष अभियान गूंज चलाकर 04 दिनों के अंदर 07 नाबालिगों को दस्तयाब किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुम नाबालिगों की दस्तयाबी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष पुलिस टीम ने सूरजपुर, रायगढ़ जिले सहित अन्य स्थानों से नाबालिगों को बरामद किया है। इन्हें स्वजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में गुम नाबालिग बालक-बालिकाओं की दस्तायाबी के लिए विशेष अभियान गूंज चलाया जा रहा है। द्वय अधिकारियों ने नाबालिगों को बरामद करने के दिशा-निर्देश अपराध की समीक्षा बैठक में दिए थे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रशांत देवांगन एवं पुलिस टीम को गुम नाबालिगों के मामलों में दस्तायाबी करने निर्देशित किया गया था। इनके नेतृत्व में विशेष गठित टीम सूरजपुर, रायगढ़ पूंजीपथरा, जिले के सीतापुर, देवगढ़ एवं अन्य स्थानों पर दस्तायाबी हेतु रवाना हुई थी। इनके सतत प्रयास से अभियान अंतर्गत 04 दिनों के अंदर 07 गुम नाबालिग बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी की गई, इनमें से 03 नाबालिग बालिकाओं को 48 घंटे के अंदर बरामद कर स्वजनों के सुपुर्द किया गया। दस्तायाब नाबालिगों में 06 बालिका एवं 01 बालक हैं। कार्रवाई में प्रशिक्षु मुख्य रूप से आईपीएस चिराग जैन, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय, रामधनी राम, महिला प्रधान आरक्षक वीना रानी तिर्की, प्रधान आरक्षक जीतेन्द्र भगत, अमित सिंह, आरक्षक विकास मिश्रा, रमेश राजवाड़े शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *