खाद्य मंत्री भगत ने किया धान खरीदी केंद्र मेण्ड्राकला का निरीक्षण

त्रुटि सुधार कर किसानों की समस्याएं दूर करने के निर्देश

अम्बिकापुर / छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने आज अम्बिकापुर विकसखण्ड के धान खरीदी केंद्र मेण्ड्राकला व लखनुपर के लहपटरा उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केंद्र मेंड्राकला में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन का अवलोकन किया साथ ही बिक्री हेतु लाए गए धान के गुणवत्ता भी निरीक्षण किया। उन्होंने समिति प्रबंधक को निर्दशित किया कि किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी न हो। किसी किसान को कोई समस्या हो तो उसका निराकरण शीघ्र करें। उन्होंने कहा कि गिरदावारी त्रुटि या ऑनलाईन प्रविष्टि के कारण किसी किसान का रकबा कम हुआ हो तो उसमें आवश्यक सुधार करें।

इसके पश्चात खाद्यमंत्री ने लखनपुर के लहपटरा उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकान में उपलब्ध खाद्यान्न की मात्रा का अवलोकन कर गुणवत्ता का भी जायजा लिया। दुकान में लगी कांटा मशीन का भी निरीक्षण किया। यहां समुचित व्यवस्थाएं दुरुस्त पाकर उन्होंने संतुष्टि जताई और सुचारू व्यवस्था बनाए रखने निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर संजीव कुमार झा, पार्षद दीपक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *