खराब साइलेंसर के कारण बस में भरा धुआं, परसा के युवकों ने की चालक की पिटाई बस में आग लगाने, नहीं चलने देने की धमकी


अंबिकापुर। शुक्रवार की शाम शहर से लगे ग्राम परसा, अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग में यात्रियों से भरी बस में अचानक धुआं भरते देख चालक ने गाड़ी रोक दी, इसके बाद सभी यात्री बस से उतर गए थे। इसी बीच गांव के 4-5 युवकों ने दबंगई दिखानी शुरू कर दी और चालू बस को बंद करने के लिए कहा। बस चालक ने तकनीकि बाधा के कारण बस बंद नहीं होने की बात कही तो, वे इस रास्ते पर यह बस नहीं चलेगी, बस जला देंगे कहते हुए चालक की पिटाई कर दी। चालक के साथ मारपीट होते देख कंडेक्टर व हेल्पर मौके से भाग निकले। इधर बस चालक से की गई मारपीट का वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में बना लिया था, इसके सामने आने के बाद बस चालक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपितों की खोजबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम 5.30 बजे पापुलर बस अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर बलरामपुर जिले के जोकापाठ जाने के लिए निकली थी। अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच 343 पर ग्राम परसा के पास बस शाम करीब छह बजे पहुंची। चलती बस में अचानक धुआं भरते देख चालक रवि प्रसाद सोनी 24 वर्ष निवासी ग्राम भगवानपुर करौंधा, जिला बलरामपुर ने बस वहीं खड़ी कर दी। सभी यात्री तत्काल बस से उतर गए, बस बंद नहीं होने के कारण चालक उसे चालू हालत में ही छोड़ दिया था। इसी बीच ग्राम परसा के संतोष गुप्ता, भटेश केशरी, भटेश का छोटा भाई समेत 4-5 लोग मौके पर पहुंचे और चालक से बस को बंद करने के लिए कहा। बस बंद नहीं होने पर उन्होंने चालक से गाली-गलौज शुरु कर दी। वे इस मार्ग पर बस नहीं चलने देने तथा जला देने की बात कहने लगे। चालक ने इसका विरोध किया, तो सभी ने हाथ-मुक्के व चप्पलों से उसकी जमकर पिटाई की। बस के हेल्पर व कंडेक्टर बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्होंने इनके साथ भी मारपीट की। मारपीट में चालक के चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आई हैं। चालक की सूचना पर पापुलर बस के मैनेजर समेत अन्य मौके पर पहुंचे, जिन्हें ग्रामीण युवकों के द्वारा मारपीट की जानकारी दी। मारपीट की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है और उनकी खोजबीन कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *