अंबिकापुर। सरगुजा रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग ने सूरजपुर जिला के थाना ओडग़ी अंतर्गत चौकी कुदरगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस चौकी में पदस्थ बलों की विस्तृत जानकारी लेते हुए परिसर की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी उपकरणों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना का भी निरीक्षण किया। चौकी में संधारित होने वाले रजिस्टरों जरायम, रोजनामचा, जब्ती, मर्ग रजिस्टर, एमएलसी रजिस्टर एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए आईजी ने सख्त निर्देश दिया कि लंबित अपराध, चालान, गुम इंसान व शिकायत संबंधी मामलों का समयावधि में निकाल करें। चौकी कुदरगढ़ के निरीक्षण उपरांत आईजी देवी धाम कुदरगढ़ मेला स्थल पहुंचे, जहां समिति के सदस्यों द्वारा उन्हें मां कुदरगढ़ी देवी की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया। तदुपरांत पुलिस महानिरीक्षक देवी स्थल के गर्भगृह तक जाने वाले प्रवेश मार्ग की लगभग 800 सीढिय़ां चढ़कर देवी धाम पहुंचे, यहां श्रद्धालुओं के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए परिसर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंदिर स्थल तक निरीक्षण उपरांत आईजी निकास मार्ग से होते हुए पुन: पंडाल व पार्किंग व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किए। उन्होंने ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था एवं परेशानी श्रद्धालुओं को ना हो, इसके लिए आप सब सहयोग प्रदान करें। निरीक्षण दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ओडग़ी राजेश जोशी, चौकी प्रभारी कुदरगढ़ रमेश चंद्र राय सहित ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।