कार्यालयों के औचक निरीक्षण की अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
अंबिकापुर। सरगुजा कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिला मुख्यालय में स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालयों का विभिन्न कार्य दिवस में आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं संयुक्त कलेक्टरों को दायित्व सौंपा है।
इस संबंध में जारी आदेश में डिप्टी कलेक्टर नीरज कौशिक को प्रत्येक सोमवार, डिप्टी कलेक्टर जेआर शतरंज को प्रत्येक बुधवार, संयुक्त कलेक्टर टीसी अग्रवाल को प्रत्येक गुरुवार तथा डिप्टी कलेक्टर भागीरथी खाण्डे को प्रत्येक शुक्रवार को कार्यालयीन दिवस में जिला मुख्यालय में स्थित समस्त शासकीय कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।