कामरेड अशोक सिन्हा व अजीत सिन्हा को सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

अंबिकापुर। सरगुजा क्षेत्र में वामपंथी आंदोलन के सूत्रधार कामरेड अशोक सिन्हा एवं उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर आंदोलन को मजबूती प्रदान करने वाले स्व.कामरेड अजीत सिन्हा की एक साथ क्रमश: चौथी एवं 18 मई को बरसी 12 फरवरी को सरगुजा के विभिन्न स्थानों में मनाई गई। ग्राम बरकेला में गंगा यादव, पियर सिंह, राम भजन, फादर राम के नेतृत्व में, ग्राम राई खुर्द लुंड्रा में ऋषि कुमार गुप्ता, बलवीर नागेश, धर्म दास नागेश, दिलसाई नागेश के नेतृत्व में तथा ग्राम जमीरा धौरपुर में रामलाल, सोनू सिंह एवं ग्राम गुजरवार में रोशन नागेश, मीना सिंह टेकाम, ग्राम कल्याणपुर में कॉमरेड बाल सिंह, सुरेंद्र लाल सिंह, होलसाय, माधव सिंह, बैजनाथ, अली राजवाड़े, पीला दास, जगदास, सौकी प्रधान, समय लाल तिर्की, महेश सिंह, कमलेश सिंह बीडीसी, अधिवक्ता विमल सिंह की उपस्थिति में इन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर हुई सभा में बाल सिंह, सीपी शुक्ला, ऋषि गुप्ता, प्रकाश नारायण, कृष्ण कुमार, रामलाल, रोशन नागेश, रामधनी, मीना सिंह ने सभा को संबोधित किया और द्वय कामरेड अशोक सिन्हा एवं अजीत सिन्हा द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। क्षेत्र में कम्युनिष्ट आंदोलन एवं माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर स्व.कामरेड एस सुदेवन विश्रामपुर को विशेष रूप से याद किया गया। ग्राम कल्याणपुर की श्रद्धांजलि सभा में कामिनी सिन्हा एवं भगवती शुक्ला ने सभा को संबोधित किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *