करंट की चपेट में आए राइस मिल के कर्मचारी की मौत


अंबिकापुर। सीतापुर स्थित राधापुर राइस मिल में काम करने वाला एक कर्मचारी बुधवार की दोपहर करंट की चपेट में आ गया, जिसमेें उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान वह राइस मिल के बाहर खड़े ट्रक पर चढ़कर कुछ काम कर रहा था, इस दौरान ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया।
जानकारी के अनुसार हेमंत 25 वर्ष धर्मजयगढ़ का रहने वाला था। वह सीतापुर स्थित राधापुर राइस मिल में काम करता था। बुधवार की दोपहर राइस मिल के बाहर खड़े ट्रक पर चढ़कर कुछ कर रहा था। इस दौरान ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार के संपर्क में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। साथी कर्मचारियों ने उसे इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल पहुंचाया, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *