एनीमिया से बचाव व भरपूर विटामिन, प्रोटीन के लिए मोटे अनाजों का करें सेवन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोषण विभाग के द्वारा मिशन मिलेट्स का आयोजन


अंबिकापुर। राजमाता श्रीमति देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध जिला रघुनाथ चिकित्सालय के सौ बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल के प्रथम तल में 31 जनवरी को मिशन मिलेट्स, पोषण विभाग के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से ग्रामीण स्तर पर मिलने वाले पोषण आहार के बारे में बताया गया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ.रमनेश मूर्ति, अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरसी आर्या, डॉ.रंजना आर्या, डॉ.मधुमिता मूर्ति ने दीप प्रज्ज्वलित कर मिशन मिलेट्स का शुभारंभ किया। स्पीकर डॉ.अविनाशी कुजूर स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ.सुमन सुधा तिर्की बाल रोग विशेषज्ञ, प्रियंका कुरील अस्पताल सलाहकार, सुमन सिंह डाइटीशियन ने स्थानीय स्तर पर मिलने वाले ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, कुटकी जैसे मोटे अनाज के बारे में बताया, जिससे भरपूर विटामिन व प्रोटीन मिलता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मरीजों के स्वजनों एवं गर्भवती महिलाओं ने यह जानकारी प्राप्त की। इन्हें बताया गया कि इन अनाजों का सेवन करने से आने वाले समय में गर्भवती महिलाओं को एनीमिया जैसी बीमारी से निजात मिल सकेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्थानीय स्तर पर मिलने वाले मोटे अनाज के प्रति जागरूक करना था, जो आजकल लोग खाना पसंद नहीं करते हैं, जबकि इनमें पोषण आहार की भरपूर मात्रा होती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ.हेमंत ने किया। आयोजन कराने में मुख्य भूमिका शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध जिला रघुनाथ चिकित्सालय की डायटीशियन सुमन सिंह की रही। इस दौरान डॉ.जेके रेलवानी, डॉ.विकास पांडेय, डॉ.अर्पण सिंह चौहान के अलावा अस्पताल के कर्मचारी व मरीज के स्वजन उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *