एग्जिट मीटिंग के साथ नैक पीयर टीम का निरीक्षण समाप्त


अंबिकापुर। सरस्वती महाविद्यालय सुभाष नगर में नैक पीयर टीम ने दो दिवसीय निरीक्षण के अंतिम दिन राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यानयन परिसर, नैक पीयर टीम में चेयर पर्सन प्रोफेसर दिवाकर चंद डेका कुलपति माधव देव विश्वविद्यालय आसाम, सदस्य प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह हिंदी विभाग बनारस हिंदू हिंदू विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश तथा डॉक्टर निसार अहमद याटू सेवानिवृत प्राचार्य गांधी मेमोरियल कॉलेज जम्मू कश्मीर ने महाविद्यालय समिति के सभी सदस्यों से बैठक लेने के साथ दस्तावेज का निरीक्षण किया। उन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग, बोरवेल, बॉटनिकल गार्डन, केमिकल वेस्ट, ई-वेस्ट, कॉलेज के स्मार्ट क्लासरूम, सुरक्षा तथा शोध अनुसंधान एवं परियोजना, छात्र संघ, रेडक्रॉस समिति का निरीक्षण किया। महाविद्यालय के गोद ग्राम भी टीम गई और आधारभूत संरचना व सुविधाओं का निरीक्षण की। नैक टीम ने एक्जिट मीटिंग में प्राचार्य डॉ. बीपी तिवारी को इस दौरे की रिपोर्ट सौंपी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *