उदयपुर/स्टेडियम ग्राउंड झिरमीटी उदयपुर में मितानिन कार्यक्रम के तहत स्वस्थ्य पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के 104 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें प्रमुख रूप से जननी सुरक्षा मितानिन प्रोत्साहन राशि एलटीटी की राशि का न मिलना, मितानिनो के लिए भवन, मानसिक रोगी के उपचार हेतु डॉक्टर की व्यवस्था, 102 वाहन की लापरवाही इत्यादि शामिल हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदयपुर को प्राप्त आवेदन में प्रधानमंत्री आवास भवन निर्माण अधूरा होने की जानकारी भी आवेदन के माध्यम से दी गई है, उसे पूरा करने। वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड बनवाने के लिए राशि का मांग करना इत्यादि शामिल है। इसी तरह से विद्युत विभाग के आवेदन में बिजली का बिल ज्यादा आना समय पर बिल का ना पहुंचना और लाइट अधिकतर समय नहीं रहने का आवेदन शामिल है। पीएचई विभाग के आवेदन में पानी की समस्या, सरकारी हैंडपंप में निजी लोगों द्वारा प्राइवेट मोटर लगाने, महिला बाल विकास विभाग के आवेदन में मातृत्व वंदना का राशि समय पर ना मिलने, गरम भोजन का ना मिलना, कई जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका का अभाव, समय पर आंगनबाड़ी का न खुलना, कई आंगनबाड़ी ऐसे हैं जो एक-दो सप्ताह तक नहीं खुलते हैं। विधायक के लिये दिये गये आवेदन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग, स्कूल बाउंड्री, डॉक्टर की व्यवस्था, कोविड-19 की राशि का अभी तक भुगतान नहीं होना, सोनोग्राफी मशीन की मांग शामिल है। शिक्षा विभाग को प्राप्त आवेदन में मध्यान भोजन में हरी सब्जी और अंडा का नहीं मिलना सहित अन्य समस्याओं से संबंधित सैकड़ों आवेदन विभिन्न विभागों के प्राप्त हुए हैं। मौके पर उपस्थित अलग-अलग विभाग के अधिकारियों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा आवेदन को मितानिनो से लिया गया है साथ ही आवेदनों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा कर उनके जल्द निराकरण की बात कही गई है। सभा को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मितानिन द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है, इनके प्रयासों से ही संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की देखरेख समय पर हो पाती है तथा इसका लाभ लोगों को मिलता है। मितानिनो से प्राप्त विभिन्न मांगों पर उन्होंने कहा स्वास्थ्य मंत्री से बात कर मितानिनो के लिए भवन हेतु आवश्यक व्यवस्था जल्द की जाएगी। समस्याओं से संबंधित जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, विभागीय अधिकारियों से बात कर उनका भी जल्द निराकरण कराने की बात इनके द्वारा कही गई।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं एक-एक पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव, जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, जनपद सदस्य शांति राजवाड़े, सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा, बीएमओ डॉ ए आर जयंत, परियोजना कार्यालय से पर्यवेक्षक निशी श्रीवास्तव, समन्वयक गायत्री श्रीवास्तव, मान कुमार प्रजापति, ब्लॉक समन्वयक सव्या पाण्डेय, हीरामणि दास, रतनी राजवाड़े तथा अन्य लोग शामिल रहे।