इंदिरा गांधी कृषि विवि रायपुर में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख की ठगी


अंबिकापुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार उदय सिंह राणा शहर के बौरीपारा के निवासी है। इनकी पहचान इसी वर्ष अश्विनी शर्मा से हुई थी। उदय सिंह राणा ने अपने बेटे अंकुर सिंह राणा का कृषि महाविद्यालय रायपुर में नौकरी लगवाने की बात की, इसके लिए अश्विनी ने रोहित चन्द्रा महावीर ग्लोबल स्कूल उत्तई भिलाई से संपर्क कराया। इसके बाद उदय सिंह राणा, रोहित चन्द्रा से मिलने रायपुर भी गया था, वहां पर रोहित ने आश्वासन दिया कि आपके लड़के की नौकरी कृषि महाविद्यालय में लग जाएगी, इसके लिए दो लाख रुपये लगेंगे। इस बात पर दोनों के बीच सहमति हो गई और उदय सिंह राणा अंबिकापुर वापस आ गए। 21 मार्च 2023 को रोहित चन्द्रा ने उदय सिंह राणा के मोबाइल पर फोन कर बताया कि आप अश्विनी शर्मा के खाते में पैसा जमा कर दिजिए। इसके लिए वह अश्विनी शर्मा से बात किया। अश्विनी शर्मा ने एक फोन पे का नंबर दिया जो आर्या शर्मा के नाम से था। उस नंबर पर उदय सिंह राणा ने अपने मोबाइल नंबर 98261 24016 से डेढ लाख रुपये व 20 हजार रंजीत गुप्ता के पेटीएम से तथा 30 हजार रुपये मनीष सिंह के पेटीएम से जमा कराया था। रोहित चन्द्रा व अश्विनी शर्मा द्वारा दो लाख रुपये लेने के बाद भी उदय सिंह राणा के बेटे अंकुर सिंह का नौकरी कृषि महाविद्यालय रायपुर में नहीं लगा, न ही रुपये वापस किया। उदय सिंह राणा ने अश्विनी शर्मा व रोहित चन्द्रा के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *