कोतवाली पुलिस ने जनसमान्य को भयभीत करते आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अंबिकापुर। सार्वजानिक स्थान पर तलवार लहराकर आम नागरिकों को भयभीत करने वाले आदतन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के सीसीटीवी मॉनिटरिंग क़क्ष से शहर की निगरानी के दौरान तथ्य सामने आने पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तलवार बरामद किया है। आरोपी पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक प्रकरण में शामिल रह चुका है।
शहर में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने दिए हैं। इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी उपनिरीक्षक रुपेश नारंग एवं पुलिस टीम लगातार असामाजिक तत्वों पर इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों तक पैनी नजर रख रही है। इसी कड़ी में 22 मई को पुलिस टीम को कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि चांदनी चौक के आस पास कुछ असामाजिक तत्व हाथ मे लाठी, डंडा एवं हथियार लेकर मोटरसाइकिल में घूमते आम नागरिकों को आतंकित कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और तलवार लेकर आमजनों को आतंकित कर रहे आरोपी को काफी मशक्कत के बाद कब्जे में लिया। आरोपी जय आदित्य तिवारी उर्फ अंश पंडित निवासी मायापुर अंबिकापुर से तलवार जब्त कर पुलिस ने धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली एवं गांधीनगर में पूर्व में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। कार्रवाई में प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, सहायक उप निरीक्षक मनोज उपाध्याय, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक इदरीश खान, जयदीप सिंह, रुपेश महंत एवं सैनिक राकेश शामिल रहे।