इंजीनियरिंग कॉलेज के नौ छात्रों का इंडस्ट्री में कैंपस प्लेसमेंट


अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकि विश्वविद्यालय के संगठक महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर के कुल 09 छात्रों का चयन भारत की जानी-मानी जायसवाल निको इंडस्ट्री लिमिटेड कंपनी रायपुर छत्तीसगढ़ में उच्च पैकेज पर हुआ है, जिसमें मैकेनिकल विभाग के पांच छात्र व इलेक्ट्रिकल विभाग के चार छात्र सम्मिलित हंै। महाविद्यालय के छात्र रूपेश कुमार, रोहित कुमार सिंह, अनिमेष सोनी, आकाश कुमार चौबे, दीपक कुमार शाह, विशालजीत प्रकाश, सुग्रीव कुमार, देवाशीष कुमार रजक एवं कंचन कुमार सभी इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल विभाग के आठवें सेमेस्टर के छात्र हंै। सभी छात्रों का इंडस्ट्री में मैनेजमेंट ट्रेनी एवं ट्रेनिंग आपरेंटिस पद पर चयन हुआ है ।
जायासवाल निको इंडस्ट्री लिमिटेड भारतीय कंपनी है, जो इस्पात व स्टील का उत्पादन करती है। यह कंपनी छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे बड़ा इस्पात व स्टील उत्पादक बन चुका है। सभी छात्रों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार मिले, इसके लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरएन खरे द्वारा कैरियर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई है, जिसमे प्लेसमेंट सेल, ट्रेनिंग (एक्सटर्नल) सेल, ट्रेनिंग (इंटरनल) सेल, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन सेल, इंटर्नशिप सेल, स्टार्टअप इनोवेशन सेल जैसे विभिन सेल छात्रों को प्लेसमेंट, ट्रेनिंग, मार्गदर्शन दिलाने का काम करती है। कैरियर डेवेलपमेंट सेंटर का नेतृत्व डॉ. केतन चौरसिया द्वारा किया जाता है। प्लेसमेंट सेल के फैकल्टी इंचार्ज कमलेश रात्रे ने भी चयनित छात्रों को बधाई दी। विदित हो कि पूर्व में संस्था के प्राचार्य डॉ. आरएन खरे के नेतृत्व में इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट इंटरेक्शन सेल अंतर्गत जायसवाल निको इंडस्ट्री लिमिटेड रायपुर के साथ बैठक हुई थी, जिसमें कैंपस प्लेसमेंट, अन्य रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम के लिए निर्णय लिया गया था। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एमपी सिंह ने भविष्य में भी संस्था में कैंपस प्लेसमेंट का आश्वासन दिया है। कैंपस प्लेसमेंट हेतु कंपनी के जनरल मैनेजर शाजी थॉमस एवं अन्य टीम मेंबर्स के साथ 27 फरवरी को संस्था में उपस्थित हुए थे। उक्त कंपनी इस तिथि को छात्रों के चयन हेतु आई थी, जिसमे छात्रों को चार चरणों के चयन प्रक्रिया के गुजरना पड़ा। इन्हें रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, सोसोमेट्रिक टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू देना पड़ा था। इंजीनियरिंग के सभी चयनित छात्रों ने बताया कि चयन प्रक्रिया को पार करते हुए कंपनी में उन्होंने प्लेसमेंट प्राप्त किया है। कॉलेज के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि अन्य छात्रों का भी प्लेसमेंट एक से बढ़कर एक कंपनियों में होना है, जो संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के हित में किए गए सार्थक प्रयास को दर्शाता है। नियोजन की प्रक्रिया उसी क्रम में आने वाले समय में भी कॉलेज के द्वारा जारी रहेगी। इस अवसर पर इलेक्ट्रिकल विभाग के विभागाध्यक्ष डेमन कोसले व मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष पियूष राय ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *