आद्या बंग समिति करेगा रविन्द्र जयंती का आयोजन


अंबिकापुर। आद्या बंग समिति की बैठक लिलि बसु रॉय के निवास पर संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पहले बैशाख पर सभी सदस्य मिलकर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रविन्द्र जयंती का आयोजन करेंगे। वन्दना दत्ता ने श्रुति मुखर्जी, संगीता मुखर्जी, अनामिका चक्रवर्ती को अन्य सदस्यों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम की जि़मेदारी दी। बैठक में मासिक सहयोग राशि जमा की गई और कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। इस अवसर पर स्निग्धा मित्रा, तृप्ति चाकी, सुनंदा साहू, चित्रा बाबरा, बोनी डे, मृदु छाया गुहा, बानी मुखर्जी, अणिमा मजुमदार, वर्षा गुहा, अंजू सरकार, सुधा मंडल, अंजुषा शर्मा उपस्थित थी। कार्यक्रम हेतु शीघ्र आवश्यक बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *