
एयर शेफ मंगल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने बयान दिया।
भारतीय वायुसेना (भारतीय वायु सेना) आज अपना 87 वां स्थापना दिवस मना रही है। एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया (राकेश कुमार सिंह भदौरिया) ने कहा कि आतंकी हमलों से निपटने के लिए सरकार के तौर-तरीकों में बड़ा बदलाव आया है।
- Information18Hindi
- आखरी अपडेट:
eight अक्टूबर, 2019, 11:03 AM IST
वायुसेना प्रमुख ने 14 फरवरी को हुए पुलवामा पर हमले के बारे में नेत्तन पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा समय में पड़ोसी देश में सुरक्षा के हालात काफी चिंताजनक हैं। पुलवामा पर आतंकी ने हमारे देश के रक्षा प्रतिष्ठानों के लिए लगातार खतरे की याद दिला दी है।
IAF चीफ, एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया #AirForceDay: इस (बालाकोट एयरस्ट्राइक) की रणनीतिक प्रासंगिकता आतंकवाद के अपराधियों को दंडित करने के लिए राजनीतिक नेतृत्व का संकल्प है। आतंकवादी हमलों से निपटने के सरकार के तरीके में एक प्रमुख बदलाव है। pic.twitter.com/2FXDVWtiLf
– एएनआई (@ANI) eight अक्टूबर, 2019
फरवरी में हुआ पुलवामा हमला था
बता दें कि 14 फरवरी को जम्ममू-कश्ती के पुलवामा में आतंकी हमलों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद ही भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयरसट्राइक द्वारा इटसैटन को मुंहतोड़ जवाब दिया था।
भारतीय वायुसेना का 87 वां स्थापना दिवस
भारतीय वायुसेना का आज 87 वां स्थापितापना दिवस है। इस दौरान वायुसेना गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में समारोह आयोजित कर रही है। इसमें चिनोक, मिराज 2000, मिग 29, सुपर हॅटूरुलिस, गालोबमास्टर सहित विमान और हेलीकॉप्टर अपने शौर्य का प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पहला राफेल जेट लेने फ्रांस पहुंचे राजनाथ, करेंगे शस्त्र पूजा और भरेंगे उड़ान