आठ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या शतक पार, रेपिड रिस्पांस टीम आपात स्थिति, सर्विलांस व अन्य कार्य के तैयार


अंबिकापुर। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु सतर्कता बरतते हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत टीम गठित की गई है। इधर सोमवार को जांच में 36 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें 7, 8 व 12 वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं। संक्रमितों में सर्वाधिक 31 अंबिकापुर के हैं। आठ दिनों में 10 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच संक्रिमतों का आंकड़ा धीरे-धीरे शतक को पार कर 140 में पहुंच गया है। एक संक्रमित की बीते शनिवार को मौत हुई है। देखा जाए तो कोरोना संक्रमण की कम रफ्तार के बीच बढ़ी जांच प्रक्रिया से रोजाना ऐसे केस सामने आने लगे हैं, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
कोविड 19 से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए कांटेक्ट ट्रेंसिंग टीम गठित की गई है, जो मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर समस्त मरीजों को मितानिन या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से दवा उपलब्ध कराएगी। रेपिड रिस्पांस टीम कोविड-19 के धनात्मक मरीजों की सूची के अनुसार किसी भी आपात स्थिति, सर्विलांस एवं अन्य कार्य के लिए 24&7 अपने चिकित्सा दल के साथ तैयार रहेगी। स्कूल, हॉस्टल, आंगनबाड़ी जांच हेतु दल गठित किया गया है। दवा की उपलब्धता प्रोफिलेक्टिक डोज, कोविड-19 टेस्ट एंटीजन सुनिश्चित करने टीम बनाई गई है। जिला अस्पताल एवं स्टोर से समन्वय तथा रोजाना डाटा संधारण सुनिश्चित करने अधिकारियों-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। यह ड्यूटी रोस्टर आपात स्थिति के लिए निर्धारित किया गया है। संबंधितों को वर्तमान में किए जा रहे कार्यों के साथ ही रोस्टर में निर्धारित ड्यूटी कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरा करना होगा। कलेक्टर के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण दर में बढ़ोतरी रोकने, कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने एवं इंफेक्शन कंट्रोल के लिए अंबिकापुर के राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंह देव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध जिला अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा, नवागढ़ एवं भगवानपुर को निर्देश जारी किए गए हैं। आम लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने, मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाए रखने, भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने, सर्दी-खांसी, बुखार से पीडि़त होनेे की स्थिति में तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने की अपील की जा रही है।
चार स्थलों में बनाए गए जांच केंद्र
पीडि़तों की सुलभता के लिए अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में चार स्थलों पर जांच केंद्र बनाया गया है। जिला अस्पताल अंबिकापुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में जांच सुविधा का लाभ बीमार ले सकते हैं। सभी आइएलआइ एवं एसएआरआइ इंफेक्शन वाले मरीजों को प्रोफाइलेक्टिक डोज का नि:शुल्क कीट वितरण शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा, नवागढ़ और भगवानपुर से किया जा रहा है। वर्तमान में लगभग पांच हजार पैकेट बनाकर संधारित किया गया है। इसी क्रम में शहरी क्षेत्र में व्यवस्था के लिए चिकित्सा दल का गठन किया गया है। तत्संबंध में की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अमीन फिरदौसी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आयुष जायसवाल, सुपरवाइजर धनेश प्रताप सिंह को जिम्मेदारी मिली है, जिन्होंने निरीक्षण शुरू कर दिया है।
हॉस्टल, स्कूलों का निरीक्षण करेगा चिरायु दल
कोविड महामारी को देखते हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र के समस्त हॉस्टल, स्कूलों का सघन निरीक्षण चिरायु दल द्वारा किया जाएगा, ताकि आइएलआइ एवं एसएआरआइ के प्रकरणों की तत्काल जांच कर उन्हें आइसोलेट किया जा सके। बच्चों में संक्रमण ना फैले, इसके लिए प्रशासन सजग है। साथ ही बच्चों को कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने शिक्षित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
समन्वय बनाने डॉ.अर्पण, प्रियंका को जिम्मेदारी
कोविड-19 को देखते हुए स्वास्थ्य प्रशासन ने कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम, रेपिड रिस्पांस टीम, स्कूल, हॉस्टल व आंगनबाड़ी के लिए दल, दवा की उपलब्धता प्रोफाइलेक्टिक डोज, कोविड-19 टेस्ट एंटीजन जैसी टीमों का गठन किया है। जिला अस्पताल में भर्ती कोविड-10 के भर्ती मरीजों के संबंध में समन्वय बनाने डॉ.अर्पण सिंह चौहान, प्रियंका कुरील को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा स्टोर से समन्वय स्थापित करने सुनील नाग को दायित्व दिया गया है। कोविड-10 के मरीजों का डाटा आईडीपीएस शाखा से समन्वय कर शहरी क्षेत्र में पृथक से संधारित करने पृथक से चार कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
आपात स्थिति के लिए बना ड्यूटी रोस्टर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पीएस सिसोदिया ने जारी आदेश में बताया है कि जो ड्यूटी रोस्टर बनाए गए हैं, वे आपात स्थिति के लिए हैं। रोस्टर में जिनकी ड्यूटी लगी है, वे वर्तमान में जो दायित्व निभा रहे हैं, उसके साथ उक्त कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरा करेंगे। मरीज से संबंधित जानकारी निर्धारित प्रपत्र में आईडीएसपी शाखा में प्रेषित किया जाएगा। इसके अलावा नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉ.शैलेंद्र गुप्ता व डॉ.अमीन फिरदौसी प्रभारी शहरी कार्यक्रम प्रबंधक को जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे।

दिनांक कोरोना संक्रमित
10 अप्रैल 06
11 अप्रैल 15
12 अप्रैल 14
13 अप्रैल 23
14 अप्रैल 09
15 अप्रैल 25
16 अप्रैल 12
17 अप्रैल 36
कुल- 140

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *