अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 29.52 लीटर अवैध शराब जब्त, आरोपी जेल दाखिल


अंबिकापुर। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध आबकारी एवं पुलिस की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। रविवार को आबकारी की टीम ने अन्य प्रांतों से बिक्री के लिए लाए गए अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए मौके पर 29.52 लीटर अवैध शराब जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। बता दें कलेक्टर द्वारा हाल में ली बैठक में आबकारी विभाग को दिए गए निर्देश के बाद यह कार्रवाई सामने आई है, जिसमें अंतर्राज्यीय शराब संग्रहित जब्त करने में विभाग को सफलता मिली है।
जिला आबकारी अधिकारी नवनीत तिवारी ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर आबकारी उप निरीक्षक भुवनेश्वर मरकाम के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम भिट्टीकला में आरोपी विनोद राजवाड़े के कब्जे से 29.52 लीटर हरियाणा एवं मध्यप्रदेश की विदेशी मदिरा, ब्रांड मैकडोवेल नंबर 1, रॉयल ग्रेंडर एवं गोवा स्प्रीट शराब जब्त किया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1)(क) 34(2) व 59(क) एवं 36 के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। कार्रवाई में मुख्य आरक्षक आनंद राम भोई, आरक्षक रमेश गुप्ता, दिनेश जायसवाल, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, प्रेम शंकर एवं ज्योति मिंज की विशेष भूमिका रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *