अमेरिका ने 8 चाइनीज ऐप्स को किया बैन

एक बार फिर अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को बड़ा झटका दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को 8 चाइनीज ऐप्स को बैन करने का ऑर्डर दे दिया हैं जिसमें अलीपे(Alipay), कैमस्कैनर, क्यूक्यू और वीचैट (WeChat) जैसे चाइनीज कंपनियों से लिंक्ड ऐप हैं। अमेरिका के राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह कदम अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। बताया जा रहा है कि चीन इन एप्लीकेशंस के जरिए यूजर्स की पर्सनल इंफॉर्मेशंस को हासिल कर सकता हैं और इस डाटा तक चीन की सरकार की पहुंच आसानी से होती है।

ट्रंप ने अपने आदेश में कहा कि इन चीनी सॉफ्टवेयर ऐप द्वारा पैदा हुए खतरों को दूर करने के लिए इस समय कार्रवाई की जरूरत है। यह चाइनीज ऐप्स को बैन करने का ऑर्डर 45 दिन में लागू हो जाएगा। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले भी अगस्त में चीन के दो पॉप्युलर विडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) और मेन WeChat ऐप पर बैन लगा दिया था। ट्रंप ने अपनी बातचित के दौरान कहा कि भारत ने 200 से अधिक चीनी सॉफ्टवेयर ऐप के इस्तेमाल पर देश भर में प्रतिबंध लगा दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *