अंबिकापुर। विज्ञान महाविद्यालय (वर्तमान में आत्मानंद महाविद्यालय) के सामने प्रशासन से सड़क की मांग काफी जद्दोजहद के बाद पूरी हुई। पहले जो सड़क थी, उसे महाविद्यालय प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया था, जिससे कम्यूनिटी एफएम रेडियो स्टेशन तक जाने व गांव वालों को अपने निवास तक आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसे लेकर दो अप्रैल को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरूआत की गई, इसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की पहल पर एसडीएम व तहसीलदार की उपस्थिति में नए सड़क को चिन्हांकित किया गया। शाम होने के कारण जेसीबी से सड़क निर्माण नहीं हो पाया था। सोमवार को सड़क मार्ग का मार्किंग कर दिया गया है, अब मुरम डालकर निर्माण कार्य को गति दिया जाएगा। इस समस्या का निराकरण नियोटेक कम्यूनिटी एफएम रेडियो केशवपुर अंबिकापुर के केंद्र निदेशक सुनील पलसकर ने पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन की ओर से पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार सहित ग्राम के सरपंच व प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले ग्रामीणों की बदौलत हो पाया, जिससे उन ग्रामीणों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है, जो सड़क मार्ग बंद होने से अपने घरों तक आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे। इसके लिए ग्रामीणों ने जिला व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।