अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार चिकित्सक घायल


रामानुजगंज। जामवंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक डॉ.मुबारक अली को बाइक से रामानुजगंज आने के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में सामंजस्य होटल के पास अज्ञात ट्रक का चालक ठोकर मार दिया, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई है। घटना शुक्रवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे की है। घटना के बाद इसी मार्ग से जा रही आम आदमी पार्टी की जिला सचिव नीलम ठाकुर ने उन्हें अपने वाहन से बलरामपुर जिला चिकित्सालय पहुंचाया, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
रफ्तार बन रही दुर्घटना का कारण
राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में आए दिन दुर्घटनाएं होना आम है। अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण वाहनों का तेज रफ्तार में होना व ओवरलोड है। राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में गिट्टी, क्लिंकर लेकर ओवरलोड वाहनें बेधड़क चल रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *