अंतर्राज्यीय व्यक्ति के पास बोरे में भरा मिला 22 किलो गांजा,पुलिस ने कीमत 4.40 लाख बताया, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान नवाबिहान अंतर्गत लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी ने सहयोगी टीम के साथ अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते एक अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के कब्जे से कुल 22 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग चार लाख 40 हजार रुपये है।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज ाम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन मे जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद बिक्री करने वाले तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नवाबिहान अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रतीक्षा बस स्टैंड के पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय एवं पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, पुलिस अनुविभागिय अधिकारी (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुराना बस स्टैंड के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसके पास बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। गांजा रखकर आरोपी ग्राहक के तलाश में था। पुलिस टीम संदेही को घेराबंदी कर पकड़ी तो वह अपना नाम मुखराज भुईया निवासी गढ़वा झारखंड का होना बताया। पुलिस ने आरोपी के पास मिले बोरे की तलाशी ली तो उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा था। आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (सी)एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कार्रवाई में बस स्टैंड प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय के साथ आरक्षक मंटू गुप्ता, विमल कुमार, नगर सैनिक सुनील गुप्ता सक्रिय रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *