कोरोना संक्रमण : यूपी में एक दिन में रिकॉर्ड 8,490 नए संक्रमित, 39 की मौत

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। प्रदेश में बृहस्पतिवार को अधिकतम जांच के साथ ही अधिकतम मरीज मिलने का रिकॉर्ड भी टूट गया। बृहस्पतिवार को 24 घंटे में 8490 नए मरीज मिले। एक दिन में मिलने वाले मरीजों का यह आकड़ा कोरोना संक्रमण की पहली लहर में एक दिन में मिले संक्रमितों की सर्वोधिक संख्या से 1387 ज्यादा है। तब 8 माह पहले 11सितम्बर 2020 को प्रदेश में एक दिन में 7103 मरीज मिले थे। बृहस्पतिवार को प्रदेश में एक दिन में अधिकतम 2.04 लाख से अधिक नमूनों की जांच का रिकॉर्ड भी बना।

राजधानी लखनऊ में संक्रमण बढ़ता जा रहा है। वहा 24 घंटे में ही एक हज़ार से अधिक मरीज बढ़ गए। बृहस्पतिवार को 2369 संक्रमित मरीज मिले, जबकि बुधवार को 1333 मरीज मिले थे। प्रदेश में 39 मरीजों की जान गई, जिनमें 11 लखनऊ से है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के अनुसार प्रदेश में अब 39,338 एक्टिव मरीज हैं। संक्रमण से अब तक 9003 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा चुके सहायक मलेरिया अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्हें कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। इस पर पांच अप्रैल को अपनी और पत्नी की एंटीजन किट से कोरोना जांच कराई। इसमें वह पॉजिटिव निकले, पत्नी निगेटिव रहीं। इसके बाद छह अप्रैल को आरटीपीसीआर जांच कराई। बुधवार को बरेली आईवीआरआई लैब से आई रिपोर्ट में भी कोरोना की पुष्टि हुई। रिपोर्ट आने क बाद उन्हें घर पर ही होम आइसोलेट कर दिया गया। कार्यालय और उनके आवास को सैनिटाइज कराया गया।