नगर निगम के महापौर को गुलदस्ता भेंट करके कहा-कब दूर होगी सड़क की बदहाली
अंबिकापुर। किसी के मौत पर श्रद्धांजलि तो व्यक्त करते हैं, लेकिन सड़कों में गुलाब फूल की पंखुड़ियों को बिखेरकर कोई श्रद्धांजलि दे तो अटपटा लगता है। जी हां…ऐसा ही कुछ नजारा हाल मेें शहर के एक मोहल्ले मे देखने को मिला।
दरअसल आजाद सेवा संघ के द्वारा ऐसा आयोजन शहर के नवापारा मोहल्ले की खराब सड़कों के विरोध स्वरूप किया गया था। यही नहीं इनके द्वारा इस अनूठे आयोजन के बाद महापौर व नगर निगम को गुलदस्ता भेंट भी किया गया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा नवापारा में खराब सड़क के पास ही स्कूल, चर्च, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं।
सड़क की हालत ऐसी है कि कब बड़ा हादसा हो जाए, कहना मुश्किल रहता है। खराब रोड से कुछ दूरी पर महापौर का निवास भी है, इसके बाद भी दिया तले अंधेरा की स्थिति बनी हुई है।
बता दें कि संभाग मुख्यालय अंबिकापुर की सड़कों की खराब हालत लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। हाइवे से लेकर शहर के अंदरूनी मार्गों तक गड्ढे लगातार समाचारों की सुर्खियां बन रहे हैं।
इसके बाद भी समस्या जस की तस है। हाल ही में अंबिकापुर के नवापारा स्थित एक सड़क की दयनीय स्थिति के विरोध में गैर-राजनीतिक संगठन आज़ाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया।
नवापारा क्षेत्र जहां कुछ दूरी पर महापौर का निवास भी है, यहां सड़कों पर कई बड़े गड्ढे हैं, जो दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं। खास बात यह है कि इसी मार्ग पर स्कूल, चर्च ही नहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी स्थित है, जहां आम लोगों, छात्र-छात्राओं का आना-जाना लगे रहता है। इसके बाद भी सड़क सुधार के लिए पहल नहीं की गई है।
ऐसा नहीं है कि केवल बारिश के मौसम में ऐसा नजारा देखने को मिलता है, बल्कि हर सीजन में लोग शहर के कई हिस्से में ऐसी सड़कों से आना-जाना करने विवश रहते हैं। संघ द्वारा पूर्व में भी नगर निगम से सड़कों की खराब हालत को लेकर ठीक कराने की मांग की गई थी, लेकिन इस समस्या को नजरअंदाज कर दिया गया।
इसे देखते हुए आजाद सेवा संघ के सदस्यों ने विरोध का तरीका बदला और सड़क पर गुलाब की पंखुड़ियों को बिखेरकर सड़क को मृतप्राय मानते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।
प्रतीकात्मक संदेश के तहत संघ ने नगर निगम में ज्ञापन देने या प्रदर्शन करने के बजाय महापौर को गुलाब का गुलदस्ता सौंपा और उनसे सड़कों के मरम्मत की मांग की।
इस दौरान नितिश भाई पटेल, विकास, पंकज दास, अमित यादव, आंचल मिश्रा, उज्ज्यानी गुप्ता, तूलिका मानिकपुरी, मोहित खेड़िया, अंकित पांडे उपस्थित रहे।