पुलिस ने जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया
अंबिकापुर। नाइजीरिया पुलिस ने हार-जीत का स्टेक जुआ खेल रहे सात आरोपियों से 50 हजार 300 रुपये बरामद किए हैं। नाइजीरिया पुलिस ने जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा ने जिले में अवैध कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जिले में सभी थाना, चौकी प्रभारियों को दिए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेकानन्द शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस, ग्रामीण, अशासकीय, महानिदेशक के नेतृत्व में पुलिस टीम ऐसे संदिग्धों पर लगातार पैनी नजर रख रही है। 14 सितंबर को ठाणे ताइवान पुलिस की टीम को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पुराने राजा महल के पीछे के सार्वजनिक स्थान में कुछ व्यक्तिगत पैसे के साथ हार-जीत का दांव लगाया जा रहा है। सशस्त्र पुलिस टीम को चारो तरफ से घेराबंदी कर पकड़ने की सूचना दी गई। इनके पास से पुलिस टीम ने 50 हजार 300 रुपए बरामद किए हैं। फ़ोर्ट्स के विरुद्ध जिला प्रशांत में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई। एक्शन में सहायक उपनिरीक्षण निदेशक राजेश सिंह, विशेष टीम के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षण निदेशक कृष्णा यादव, सहायक उपनिरीक्षण निदेशक कृष्ण यादव, सहायक उपनिरीक्षक रूपेश महंत, जयदीप सिंह, साइंटिस्ट, अमित श्रीवास्तव, राहुल सिंह, विकास सिंह, संजीवनी शामिल रहे।
पकड़े गए जुआरी
एकांत कुमार अग्रवाल फादर पैनल 32 वर्ष निवासी आगरासेन वार्ड, राजेश कुमार पिता पूरब 45 वर्ष निवासी खरसिया रोड, जाहिद पिता आलम एमडी मोखदार 35 वर्ष निवासी भारत माता चौक, इमरान पिता जमीलाल अहमद 25 वर्ष, राकेश सिंह पिता सुरेश सिंह 38 वर्ष निवासी दर्रीपारा, पूर्वोत्तर खान पिता शहीद खान 37 वर्ष निवासी मोमिनपुरा, निवेश गुप्ता पिता विनय प्रसाद गुप्ता 32 वर्ष निवासी महामाया शहर रोड, सभी अंबिकापुर।