अस्पताल के सामने रोजाना उड़ती यातायात व्यवस्था के धज्ज्यिों की परवाह नहीं
अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहायता केंद्र की पुलिस ने बुधवार को अस्पताल परिसर के अंदर तीन-चार लोगों के वाहनों के खिलाफ चलानी कार्रवाई कर दी। इसमें से एक व्यक्ति अपने स्वजन की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचा था। विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के बाद पुलिस की यह सख्ती मानवता को तार-तार करने वाली रही।
बता दें कि मंगलवार की शाम शहर के बंगाली चौक के पास सत्तीपारा निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बुधवार को स्वजन उसके शव का पोस्टमार्टम कराने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे। इनके साथ एक युवक अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 डीजे 2973 में अस्पताल आया था। बाइक अस्पताल परिसर में ही खड़ी थी। इस दौरान अस्पताल के पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी ने उसकी बाइक को लॉक कर दिया। युवक शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घर जाने के लिए अपनी बाइक के पास पहुंचा तो लॉक लगा था। पुलिस से पूछने पर जवाब मिला कि बाइक बेतरतीब खड़ी थी। युवक ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए आने का हवाला दिया और सड़क के किनारे बाइक खड़ी करके मरच्यूरी जाने की बात कही लेकिन प्रभारी द्वारा चालानी कार्रवाई कर समन शुल्क वसूल लिया गया। इसी तरह दो-तीन अन्य मरीज व इनके स्वजन भी चालानी कार्रवाई के शिकार हुए। इसे लेकर लोगों का कहना था मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने हर दिन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ती हंै। सड़क में बेतरतीब खड़ी वाहनों, ठेला, गुमटी से जाम की स्थिति निर्मित होती है। एंबुलेंस अस्पताल के सामने जाम में फंस जाती है लेकिन यातायात व्यवस्था सुधारने की पहल नहीं होती। यहां मरीज व इनके स्वजन पर कार्रवाई की जा रही है। इधर एएसपी पुपलेश कुमार का कहना है कि कुछ गलती की होगी, इसलिए चालानी कार्रवाई की गई है। प्रभारी से बात करता हूं।