कुसमी: विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा विविध आयोजन

कुसमी/विश्व आदिवासी दिवस स्थानीय कुसमी हाई स्कूल खेल मैदान में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा के मुख्य आतिथ्य व सर्व आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष सुनील नाग की अध्यक्षता, सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष बसंत कुजूर के विशिष्ट आतिथ्य में मनाया गया।

इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम देवार बैगा के द्वारा धरती पूजा किया गया। इसके बाद सभी आदिवासी महापुरुषों के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने कहां की समाज के लोगों को अपने संस्कृति, परंपरा, विविधता को बनाए रखने के लिए विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है।

समाज को एकजुट होकर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज एक बगीचे की तरह है जहां कई धर्म को मानने वाले लोग होते हैं लेकिन इसके बाद भी सब एक हैं। आदिवासी समाज में काफी बदलाव आया है, हमें अपने अधिकारों को जानने के लिए शिक्षित होना पड़ेगा। संस्कृति हमारी पहचान है और इसे संरक्षित करना और बचाये रखना हम सबका कर्तव्य है।

समाज के संरक्षक राजेंद्र भगत ने कहा कि आज उन महापुरुषों को याद करने का दिन है जिन्होंने समाज के उत्थान के लिए अपने जीवन को न्योछावर कर दिया। आज हर अन्याय का प्रतिकार करना हम लोगों को जरूरी है। वरना आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ भी नहीं बचेगा। हमारे संगठन में ताकत है इसलिए संगठन को मजबूत बनाकर रखना है और हम सबको शिक्षित होना है।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा तथा गांव के लोगों द्वारा परंपरागत आदिवासी नृत्य, गीत की रंगारंग मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में आए लोगों का आभार प्रदर्शन सुनील नाग के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया और अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को नशा मुक्ति की ओर ले जाने की जरूरत है तभी हमारा समाज विकास कर पाएगा। गांव-गांव में आदिवासी दिवस मनाना चाहिए आदिवासी समाज की संस्कृति को बचाए रखने के लिए हम सभी को कार्य करना होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात सर्वआदिवासी समाज के द्वारा इस अवसर पर देर शाम सामरी विधायक की अगुवाई में समाज के लोगों द्वारा अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा इस वर्ष दसवीं और बारहवीं कक्षा में प्रथम आये आदिवासी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम, रामचरण राम, राजेंद्र भगत, धीरजन उर्राव, जिला पंचायत सदस्य हीरा मुन्नी निकुंज, सुषमा भगत, देवधन भगत, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम, सुनील नाग, जनक नाग, अम्बिकेश्वर पैकरा, विनोद राम, मुनेश्वर राम, संतोष इंदिवार, जितेंद्र राम, दीपक बुनकर, सौरभ कुमार, उत्पल भगत, अशोक पैकरा, मुकेश खेस, इंद्रदेव नाग, भोटना राम, झलदेव, आदिवासी समाज से समस्त पदाधिकारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

उदयपुर में आदिवासी दिवस पर रैली का आयोजन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *