संगीत शिक्षकों की प्रतिस्पर्धा में जिला, संभाग व राज्य स्तर पर परचम लहराया कुंदन ने


अंबिकापुर। केंद्र सरकार की संस्था एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का राष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक उत्सव आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अंबिकापुर के कलाकार कुंदन मिश्रा जो खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से संगीत की शिक्षा ग्रहण किए और वर्तमान में ईएमआरएस मैनपाट में संगीत शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, इन्होंने संगीत शिक्षकों के संगीत प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय, राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुंदन मिश्रा देहरादून में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतिस्पर्धा में भारतीय शास्त्रीय संगीत (वोकल) विधा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतिस्पर्धा के लिए विद्यालय के प्राचार्य एसपी बेहरा एवं समस्त स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *