फ्लाइंग स्क्वॉड लगातार कर रही है कार्यवाही, कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस प्रत्याशी के सामान हो रहे हैं जप्त

अम्बिकापुर/कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा के हर रोज पकड़े जा रहे हैं मतदाताओं को प्रलोभन देने वाले चुनावी सामग्री। अम्बिकापुर से भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल एवं सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत का चुनावी सामान भी जप्त किया गया है। एक ओर जहां कांग्रेस से सीतापुर प्रत्याशी अमरजीत भगत के नाम छपा छाता सहित बैट, साड़ी, स्पोर्टस शूज को फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने जप्त किया है। बताया जा रहा है कि यह सामग्री चुनाव को प्रभावित करने के लिये लाये गये थे। वहीं अम्किापुर से भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल के नाम का प्रिंट सहित काफी संख्या में थैले पकड़े गये हैं, जिसमें साड़ी रखी हुई थी।


सरगुजा जिले में फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। मिल रही शिकायत एवं जानकारी के आधार पर लगातार कार्यवाही कर मतदाताओं को प्रभावित करने वाले चुनावी सामग्री लगातार जप्त किये जा रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *