
कुसमी/ बलरामपुर जिला अंतर्गत कुसमी थाना अंतर्गत कोरंधा के ग्राम कमलापुर में घर के समीप बाड़ी में बने एक पुराने गड्ढे जिसमें पानी भरा हुआ था में संदिग्ध अवस्था में एक ढाई वर्ष की बालिका की लाश मिलने से दशहरा की खुशी मातम में बदल गई। बच्ची के माता-पिता हत्या का आरोप उसकी सगी चाची पर लगा रहे हैं, जिसे शक के आधार पर पुलिस द्वारा रात में ही उक्त महिला और उसके पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। बच्ची की आकस्मिक मौत से माता-पिता व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कमलापुर निवासी रोहित गुप्ता अपनी पत्नी व ढाई साल की पुत्री परी उर्फ मिस्टी को लेकर गांव में ही दशहरा का कार्यक्रम व रावण दहन देखने गए थे।

बताया जा रहा है कि शाम करीब साढ़े पांच बजे कार्यक्रम के बीच में भीड़ व अन्य कारणों से बच्ची डरने लगी तो उसके दादा अशोक गुप्ता उसे घर लेकर चले गए घर में बच्ची की दादी व चाची सोनम गुप्ता थी। बच्चों को चाचा द्वारा कहा चलो छत के ऊपर से तुमको कार्यक्रम दिखाते हैं, इसके बाद बच्ची के दादा कुछ लेने बाहर चले गए और 15 -20 मिनट बाद आए और बच्ची के बारे में पूछे तो बच्ची की चाची ने कहा कि वह तो आपके पीछे ही चली गई थी। इस पर बच्ची के दादा दशहरा कार्यक्रम स्थान पर खोजने चले गए तथा बच्ची के माता-पिता से पूछताछ किए पर बच्ची का पता नहीं चला और रावण दहन के बाद बच्ची का खोज जोर-शोर से होने लगा गांव के काफी लोग बच्ची को खोजने लगे पर बच्ची का कुछ पता नहीं चला तब उसके घर के समीप उनके खुद के बाड़ी में गांव के चुन्नू प्रजापति, राजेंद्र खैरवार, दीपक गुप्ता ने करीब रात 8 बजे खोजते हुए पहुंचे तो देखा की बाड़ी में बना 4 फुट गहरा सोखता में बच्ची की लाश है। हल्ला करके लोगों को बताने पर लाश को बाहर लेकर पहुंचे, बच्ची का शव मिलने की खबर सुनते ही गांव के लोग काफी संख्या में इकट्ठे हो गए और इसकी जानकारी कोरंधा पुलिस को दिया गया।

जिस स्थान पर बच्ची का शव मिला है, वहां जाने के लिए दरवाजा खोलकर ही अंदर जा सकते हैं और जो दरवाजा में साकल लगा है उसे बच्ची के द्वारा किसी भी कीमत पर खोला नहीं जा सकता था। इससे साफ जाहिर होता है की बच्ची की हत्या कर वहां डाल दिया गया हो, हत्या की आशंका परिजनों ने बच्ची की सगी चाची सोनम गुप्ता पर लगाने लगे। क्योंकि कुछ दिनों से सोनम गुप्ता द्वारा उसकी जेठानी माया गुप्ता के ऊपर जादू टोना की बात का आरोप लगाकर लड़ाई झगड़ा किया जा रहा था। शव को परिजन और ग्रामीणों ने रात में ही सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और निष्पक्ष जांच करने तथा फॉरेंसिक टीम बुलाने की मांग करने लगे। जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी कुसमी इमानुएल लकड़ा, तहसीलदार शशिकांत दुबे, कोरंधा टीआई देवेंद्र कुमार, कुसमी टीआई जितेंद्र जायसवाल पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे शव को और घटनास्थल को अपने कब्जे में ले लिया तथा शक के आधार पर पूछताछ के लिए बच्ची के चाची सोनम गुप्ता चाचा रवि गुप्ता को रात में ही हिरासत में ले लिया गया। रात में ही एसडीओपी द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया गया की सुबह फॉरेंसिक टीम आएगी और निष्पक्ष जांच कर मासूम बच्ची के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाया जाएगा। रात करीब 11ः30 बजे चक्का जाम समाप्त किया गया।

आज सुबह 10 बजे दिन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र सिंह ठाकुर, एसडीओपी कुसमी, करौंधा थाना प्रभारी, कुसमी थाना प्रभारी सहित फॉरेंसिक टीम ग्राम कमलपुर पहुंचे जहां घटना स्थल पर गहन जांच की तथा शव का पीएम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है तथा पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उम्मीद है आरोपी को पुलिस द्वारा जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। वर्तमान समय में इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में मातम एवं आक्रोश का माहौल बना है। अब देखना है कि अंधे कत्ल की गुत्थी को कितना जल्द पुलिस द्वारा सुलझाने में सफलता प्राप्त की जा सकती है। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर गहनता से जांच किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट एवं फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में और अधिक जानकारी मिल सकेगी।