358 निजी कंपनियों को 584 लाइसेंस, 107 बनाएगी हथियार – रक्षा क्षेत्र: दो साल में 494 करोड़ रुपये का हुआ विदेशी निवेश

रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया को ठोस रूप देने की कवायद में केंद्र सरकार ने रक्षा यूनिट निर्माण के लिए 358 निजी कंपनियों को 584 लाइसेंस जारी किए हैं। इनमें से 107 लाइसेंस उन निजी कंपनियों को दिए हैं जो हथियारों का निर्माण करेंगी। इनके अलावा देश की 16 सरकारी कंपनियां पहले से यह काम कर रही हैं।

सोमवार को रक्षा मंत्रालय ने राज्यसभा में लिखित जानकारी दी कि पिछले दो साल में रक्षा क्षेत्र में 494 करोड़ रुपये का सीधा विदेशी निवेश (एफडीआई) हुआ है। मंत्रालय के अनुसार, सरकार ने सितंबर 2020 में स्वचालित मार्ग के जरिए 74 फीसदी एफडीआई और सरकारी मार्ग के जरिए 100 फीसदी एफडीआई की मंजूरी दी थी। इसके बाद से रक्षा क्षेत्र में सीधे निवेश में बड़े पैमाने पर दिलचस्पी दिखाई जा रही है।

वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा निजी क्षेत्रों के बैंकों को सरकारी कारोबार को आवंटित किए जाने के अनुरूप विदेशी निवेश के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर प्रदान करने के लिए एचटीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक को अधिकार दिए गए। पहले यह काम सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक करते थे। इससे एफडीआई के और सुगम होने का रास्ता खुल गया है।

तीनों सेनाओं के लिए देश में ही बनेंगी 4.2 लाख कार्बाइन ‘मेक इन इंडिया’ के तहत तीनों सेनाओं के लिए 4.2 लाख कार्बाइन बनाई जाएंगी। इसके लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित होंगे। इसके लिए निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के दो निर्माताओं के साथ करार किए जाने की योजना है।

सेना ने 40,000 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि थल सेना ने 40,000 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए अगले तीन माह में देश के विभिन्न हिस्सों में 85 भर्ती रैलियों का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और तीनों सेनाओं ने 20 जून और 22 जून को नामांकन प्रक्रिया अधिसूचित की है।

ffh4x regedit   ffh4x v1  regedit ffh4x  baixar ffh4x regedit  ffh4x regedit download mediafıre  ffh4x regedit download  ffh4x regedit 2022 download  regedit ffh4x v10  ffh4x regedit senha  regedit ffh4x download  baixar regedit ffh4x atualizado 2022  regedit hack ffh4x  regedit vip ffh4x  ffh4x apk mediafıre

वायुसेना के मामले में 3,000 पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया दिनांक 24 जून से 5 जुलाई तक चली थी, वहीं नौसेना में 3,000 पर्दों के लिए नामांकन प्रक्रिया दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई तक खुली है। थल सेना ने 40,000 पदों के लिए अपनी प्रक्रिया आरंभ कर दी है और 10 अगस्त से वह इसके लिए भर्ती रैलियां शुरू करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *