12 किलोमीटर के घुनघुट्टा कैनाल का मोटर सायकल से किया निरीक्षण, सिंचाई सुविधा बढ़ाने प्रयासरत

जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने किया किसानों से चर्चा, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा किसानों की समस्याओं को हल करना हमारी जिम्मेदारी

अम्बिकापुर/घुनघुट्टा डैम से सरगुजा के अंतिम ग्राम कालापारा तक सिंचाई हेतु किसानों को पानी मिल सके और उन्हें कोई परेशानी न हो, सिंचाई सुविधाओं के विकास के लिए स्थानीय विधायक एवं पंचायत व स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव के प्रयास से 25 करोड़ रुपये के कार्य की स्वीकृति एरिकेशन विभाग को मिली है। जिसके लिए डीपीआर भी बन गई है। डीपीआर भी किसानों की मांग के अनुरूप ही तैयार करायी गई थी। विभाग के अधिकारियों, ठेकेदार एवं जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर आज जगदीशपुर एक्वाडेक से कालापारा तक किसानों के बीच जा जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, एवं जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने किसानों को बताया कि डीपीआर के तहत क्या-क्या कार्य होने हैं, किसानों ने कुछ और कार्यों की भी मांग रखी, जिसे शामिल किया जाना जरूरी बताया। जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि विभाग से बात हो गई है, 25 करोड़ के जिस कार्य की स्वीकृति मिली है, वह बिलो रेट में है, जिससे विभाग में कुछ पैसा शेष है, उक्त राशि का उपयोग इन छोटे-छोटे अन्य कार्य जो डीपीआर में शामिल नहीं है, उसमें कर लिया जाएगा, ऐसी विभाग से स्वीकृति मिल गई है। किसानों से बात करते हुए जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि हम सब किसान भाईयों के बीच इसीलिए आये हैं ताकि जब कार्य शुरू हो रहा है तो एकसाथ सारे कार्य हो जायें, जिससे दुबारा समस्या न आयें। आप सभी अपनी हर छोटी बड़ी समस्या इसमें बता दें, ताकि सिंचाई की सुविधा पूर्ण रुप में सब तक पहुंचे।


आज सुबह 11 बजे से जगदीशपुर एक्वाडेक से कालापारा तक सरगुजा के अंतिम छोर तक मोटर सायकल से दौरा कर किसानों से बात की और उनकी समस्याएं सुनी और सिंचाई सुविधाओं को पूर्ण रूप से विकसित करने समुचित प्रबंध हेतु लगातार प्रयास करेंगे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी.एस. सिंह देव जी जब केवल विधायक थे तब से लगातार इसके लिए प्रयासरत थे, कई बार कैनाल क्षेत्र की यात्रा पैदल, मोटर सायकल से की और अंतिम छोर तक पानी भी पहुंचवाया था, किन्तु अब और भी अच्छे से कैनाल में कार्य होंगे ताकि समुचित रूप से पानी हर किसान को मिल सके, कोई समस्या न हो।


अभी कार्य शुरू होगा तो बरसात शुरू होते तक पानी बंद भी रखा जायेगा, इसे भी ध्यान में रखेंगे, कार्य के दौरान पानी रोकना होगा, तभी कार्य सही रूप में हो पायेगा। आप सब इसमें सहयोग करें।
इस दौरान विनय शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, अमित जायसवाल, जनपद उपाध्यक्ष विष्णु दकस महंत, मुनेश्वर राजवाड़े, गोलू सिद्दीकी, बालेश्वर राजवाड़े, पवन राजवाड़े, सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, किसान भाई एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *