हिंसा समर्थक हिंदुत्ववादी विचारधारा का देश की सत्ता पर दखल-पाठक महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजीव भवन में हुई श्रद्धांजलि सभा


अंबिकापुर। गांधीजी की पुण्यतिथि पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस जनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 30 जनवरी 1948 को बिड़ला हाऊस में प्रार्थना के लिए जाते समय गांधीजी की हत्या नाथूराम गोडसे के द्वारा की गई थी। पुण्यतिथि पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण उपरांत दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि दी गई।
शोक सभा को संबोधित करते हुए औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि गांधीजी धर्मनिरपेक्ष होने के साथ ही व्यक्तिगत रूप से समर्पित हिंदू थे। उनकी हत्या ऐसे व्यक्ति के द्वारा की गई जो तथाकथित रूप से हिंदुत्ववादी था। उन्होंने कहा ये हिंदुत्ववादी विचारधारा जो हिंसा समर्थक है, देश की सत्ता पर दखल दे रही है। इसके कारण देश का सामाजिक ढांचा तहस-नहस हो गया है। सामाजिक स्तर पर देश में विभाजन हो गया है। पूरी पार्टी इस विचारधारा से देश को बचाने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में सड़क पर है। श्रद्धांजलि सभा में महापौर डॉ.अजय तिर्की, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा (बंटी), शैलू सोनी, मोहम्मद इस्लाम, जगन्नाथ कुशवाहा, संध्या रवानी, सैय्यद अख्तर हुसैन, मदन जयसवाल, अशफाक अली, दिनेश शर्मा, पूर्णिमा सिंह, गीता प्रजापति, गीता श्रीवास्तव, हेमंती प्रजापति, मालती सिंह, प्रभात रंजन सिन्हा, सतीश बारी, पंकज शुक्ला, शुभम जयसवाल, अमित तिवारी राजा, नीतीश चौरसिया, आफताब अंसारी, आदित्य त्रिपाठी, मनीष केसरी, निखिल विश्वकर्मा, काजल, शकीला सिद्दीकी, सावित्री ठाकुर, साक्षी गुप्ता, आरती सिंह, बैजनाथ ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर ध्वजारोहण
पांच महीने से जारी भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजीव भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। शहीद दिवस पर यात्रा का समापन महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने उपरांत किया गया। कांग्रेस पार्टी ने प्रादेशिक, जिला, ब्लॉक कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण करने, इसके उपरांत गांधीजी के प्रिय भजन वैष्णव जन को…का वादन करने का निर्देश जारी किया था। सरगुजा जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके उपरांत गांधीजी के भजन का वादन किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *