सांसद आदर्श ग्राम मिर्गाडाँड़ में हुआ कृषि चौपाल का आयोजन, कोदो कुटकी मक्का और अन्य फसलों हेतु ग्रामीणों ने दी सहमति

उदयपुर/सांसद आदर्श ग्राम मिर्गाडाँड़ एवं डुमरडीह विकासखंड उदयपुर में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर सरगुजा के निर्देशानुसार चौपाल में कृषि विभाग में संचालित सभी योजनाओ का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। कृषको को वर्मी कम्पोस्ट खाद की उपयोगिता बताते हुए अधिक से अधिक वर्मी खाद का उपयोग करने हेतु सुझाव दिया गया। चर्चा के दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत धान के बदले अन्य फसल लेने हेतु सहमति पत्र लिया गया, उन्नत बीज, मिलेट मिशन के तहत रागी, कोदो फसल लेने हेतु सुझाव दिया गया। ग्राम मिरगाडाँड़ के कृषकों द्वारा एक-एक एकड़ हेतु निःशुल्क धान बीज की मांग की गई है। ज्ञात हो कि ग्राम मिर्गाडाँड़ पंडो बस्ती है, शाकम्भरी योजनान्तर्गत तीन पेट्रोल चलित सिंचाई पंप का आवेदन चौपाल में प्राप्त हुआ। उक्त चौपाल में कोदो बीज 35 किलो, कुटकी 15 किलो, मक्का 30 किलो, मूंगफली 50 किलो की मांग ग्राम डूमरडीह के किसानों द्वारा की गई है। सौर सूजला योजनाअंतर्गत एक प्रकरण प्राप्त हुआ चौपाल में ग्राम के सरपंच, पंच, ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारी बचन सिंह, नरेंद्र विशाल एवं कृषक अनिल सिंह, मानसाय, राम भरोष, बदलू, दुर्याेधन एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *