संकेत यही मिल रहे गांधी परिवार से नहीं बनेगा कोई अध्यक्ष!

कांग्रेस के भीतर मची उठापटक और हो रहे तमाम इस्तीफों के बाद संकेत मिल रहे हैं कि गांधी परिवार से फिलहाल कोई भी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए इस बार उम्मीदवारी नहीं जताएगा। हालांकि इसे लेकर पार्टी के प्रमुख नेता कुछ भी नहीं बोल रहे हैं बल्कि कई जिम्मेदार तो लगातार अभी भी राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनाने के लिए माहौल बना रहे हैं। वैसे कहने को तो कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनावों का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। जानकारों का कहना है कि पार्टी आलाकमान ने इस बार होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में संगठन की जबरदस्त रिस्ट्रक्चरिंग करने की पूरी योजना बनाई है।कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 24 से 30 सितंबर के बीच में नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नामांकन एक से ज्यादा होंगे तो आठ अक्तूबर तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया होगी। ऐसी ही दशा में 17 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे और कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन निर्वाचित हुआ है, इसके बारे में 19 अक्तूबर को बताया जाएगा। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस बार पार्टी की पूरी रिस्ट्रक्चरिंग होने की उम्मीद है। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर पूरी कार्यकारिणी तक में जबरदस्त बदलाव देखा जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा तो अभी भी राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर आमादा है, लेकिन राहुल गांधी ने इसकी हामी नहीं भरी है। कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ नेता बताते हैं कि राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए न सिर्फ मना किया है बल्कि स्वतंत्र रूप से चुनाव कराने के लिए कहा है। क्योंकि राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हो रही हैं कि कांग्रेस का कोई कठपुतली प्रत्याशी ना हो। कांग्रेस के ही कुछ वरिष्ठ नेता होने वाले चुनावों में कठपुतली अध्यक्ष बनाए जाने की आशंका जता चुके हैं। हाल में ही पार्टी छोड़कर गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी इसी तरह इशारा किया था। ऐसे में पार्टी के लिए अब एक बड़ी चुनौती भी सामने है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *