शिंजो आबे का हत्या के बाद चुनाव में सत्तारूढ़ दल को मिली भारी जीत – पीएम फुमिओ किशिदा ने आबे के अधूरे लक्ष्य हासिल करने का किया आह्वान

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की चुनाव प्रचार दौरान हुई हत्या के बाद उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) ने देश के संसदीय चुनाव में भारी जीत हासिल की है। एलडीपी और उसके सहयोगी गठबंधन कोमैतो को 248 सदस्यीय सदन में 146 सीटें हासिल हुईं जो बहुमत के आंकड़े से काफी अधिक हैं। इस जीत पर पीएम फुमिओ किशिदा ने कहा, हम चुनाव जीते, इसके काफी मायने हैं। लोकतंत्र को बचाने की हमारी कोशिश जारी रहेगी।

इस जीत से स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा वर्ष 2025 तक पीएम बने रहेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा व दीर्घकालिक नीतियों पर काम जारी रखेंगे। संसद के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भारी जीत मिलने पर किशिदा ने सबका आभार जताया, लेकिन इस दौरान वह गमगीन दिखाई दिए। आबे की हत्या से उबरने और पार्टी को एकजुट रखने की बड़ी जिम्मेदारी उन पर है। उन्होंने आबे के अधूरे लक्ष्यों को हासिल करने के लिए एकता का आह्वान किया। हम कोविड- 19 से निपटने,यूक्रेन पर रूसी हमले से जुड़े मसले और महंगाई पर प्राथमिकता से काम करेंगे। उन्होंने कहा हम पुरजोर विकास करेंगे।

ब्लिंकेन ने आबे के निधन पर शोक जताया

चुनावों में मिले नए जनादेश के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा से मुलाकात की। उन्होंने देश के प्रभावी दिवंगत नेता शिंजो आबे की मृत्यु पर शोक जताया और एक मजबूत द्विपक्षीय गठबंधन का आश्वासन दिया। ब्लिंकेन ने किशिदा को राष्ट्रपति जो बाइडन का एक पत्र भी आबे के परिजनों के लिए सौंपा। उन्होंने कहा, हम निजी तौर पर इस नुकसान की गहराई को महसूस करते हैं।

आबे के शूटर ने हथियार बनाने में लिया यूट्यूब का सहारा जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या की जांच से पता चला कि उनकी हत्या करने वाले हमलावर तेत्सुया यामागामी ने यूट्यूब देखकर बंदूक बनाई थी। जापान टाइम्स के मुताबिक, बंदूकधारी ने पहले बंदूक का परीक्षण किया जिसमें कुछ शिकायत रह गई थी। नारा प्रीफेक्चरल पुलिस ने बताया, ऐसा लगता है कि संदिग्ध ने बार-बार आग्नेयास्त्र बनाने की कोशिशों में हमले से पहले यूट्यूब की गहराई से छानबीन की। उसने दोनों बैलर से दागे गए छोटे प्लास्टिक के गोले में रखे गए प्रोजेक्टाइल को काफी बेहतर ढंग से बनाया था। उसकी कार से मिले लकड़ी को बोर्ड बताते हैं कि उसने हथियार का परीक्षण किया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *